खास खबर
									
										सरगरा समाज का प्रतिनिधि मंडल मिला पुलिस अधीक्षक से
									
									
										
										सिरोही ब्यूरो न्यूज़
राजेश परिहार प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही की मांग
रिपोर्ट हरीश दवे
सिरोही, अखिल भारतीय सरगरा महासभा के जिला अध्यक्ष कांतिलाल परिहार के नेतृत्व में समाज के लोगो ने पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा उनके कार्यालय में मुलाकात कर अवगत कराया कि समाज के युवा व सम्भ्रात व्यक्ति राजेश परिहार पर जबरन वसूली का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ज्ञापन में बताया की नगर कांग्रेस अध्यक्ष...